जारंगडीह गुरुद्वारा मे मनाया गया 93 वां शहीदी दिवस

सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा से जुलूस के सकल में पहुंचे भगत सिंह चौक , लोगो ने नारेबाजी करते हुए भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

बेरमो  : जारंगडीह स्थित गुरुद्वारा मे शनिवार को शहीदी दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में क्षेत्र के कुल 8 गुरुद्वारा के संगतो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू किया गया। इसी बीच गुरुद्वारे से दर्जनों की संख्या में सिख समुदाय के लोगों जुलूस की सकल मे नारा लगाते हुए जारंगडीह चौराहे पर स्थित भगत सिंह की प्रतिमा तक पहुचे और बारी बारी से सभी लोगों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भी भगत सिंह अमर रहे, भारत माता की जयकारों के साथ गुरुद्वारा वापस लौटे जहां पुर्व से ही सभा का आयोजन किया गया था।

जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में वरुण कुमार सिंह, आफताब आलम खान, सीसीएल अधिकारी सोनू, कौशल किशोर, आर एन पांडेय आदि लोग उपस्थित थे जिन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान भगत सिंह की कुर्बानी पर प्रकाश डालने के साथ साथ उनकी नक्शे कदम पर चलने की प्रेरणा लेने की बाते दोहराई। मौके पर जारंगडीह गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन सेन्ट्रल कमेटी बेरमो द्वारा आयोजित था। कहा कि आज हम 93 वां शहादत दिवस मना रहे हैं और यहां सभी गुरुद्वारों से 8 संगतो का आगमन हुआ है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरजीत सिंह, बक्सी सिंह, तारसेम सिंह, इन्द्रजीत सिंह, कमल सिंह, अमृतपाल सिंह, धर्म सिंह, गुरमीत सिंह, गुरुनाम सिंह, तीर्थ सिंह आदि दर्जनो लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप