1008 भगवान कुंथुनाथ स्वामी की प्रतिमा विराजमान करने का सौभाग्य समाज गौरव सेठी परिवार को मिला

इंदौर : परम पूज्य 108 आचार्य गुरुवर प्रज्ञा सागर जी के प्रेरणा से अतिशय क्षेत्र पुष्पगिरी में श्री प्रज्ञेश्वर आदिनाथ भगवान गुफा मंदिर का निर्माण हुआ। दिनांक 25 जनवरी को 2024 को पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ। इस के दौरान 28 अप्रैल को मंदिर में 1500 वर्ष पुराने मुलनायक आदिनाथ भगवान की मनोहारी प्रतिमा विराजमान हैं एवं साथ ही नवनिर्मित 24 सी मंदिर में 24 तीर्थंकर भगवान की मनोहारी एवं सुंदर चोवीसी विराजमान 28 अप्रैल को की गई। सतिशय असीमित पुण्योदय से दानवीर, प्रसिद्ध समाजसेवी, आदरणीय इन्द्रकुमार, वीणा, अंकुर, सुप्रिया, सेठी परिवार को 1008 भगवान कुंथुनाथ जी भगवान की मनोहारी प्रतिमा विराजमान करने का परम सोभाग्य प्राप्त हुआ। दिगम्बर जैन समाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, सुशील पांड्या, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, राजेश जैन दद्दू, हंसमुख गांधी, टीके वेद, प्रदीप बडजात्या, कैलाश लुहाड़िया, कमल रावका, संजय कासलीवाल एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन सीमा रावत आदि ने सेठी परिवार के सतिशय पुण्योदय की बहुत बहुत अनुमोदना एवं बंधाई दी।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप