APJ Abdul Kalam : कस्बे के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम की अगुवाई ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश चौधरी के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर ब्लॉक उपाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, शिव कुमार, गंगाराम पासी, कार्यालय सचिव अविनाश चंद्र बाजपेई, सतीश सिंह, रामचंद्र, रामलखन यादव, दुर्गेश अवस्थी, कमल किशोर, नीरज साहू, जान मोहम्मद सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।