Raebareli News : बदलते परिवेश में तनाव और बढ़ते अवसाद को नियंत्रित करने और ए. आई. की मदद से मानसिक स्वास्थ्य विषय पर उत्कृष्ट शोध करने के लिए असीम श्रीवास्तव को एक भव्य दीक्षांत समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा सम्मानित किया गया। ट्रिपल आई. टी. दिल्ली के सभागार में संपन्न हुए भव्य समारोह में राइजिंग चाइल्ड स्कूल, रायबरेली के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव एवं निदेशक सीमा श्रीवास्तव के पुत्र असीम श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत अपने प्रभावशाली शोध पत्रों की उपराज्यपाल ने सराहना भी किया।
इस रिसर्च में ए. आई. पर आधारित प्रणालियों के माध्यम से ऑनलाइन थेरेपी को अधिक सहज, व्यक्तिगत और सुलभ बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। सम्मान समारोह में उपराज्यपाल ने युवा वैज्ञानिक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि युवा शोधकर्ताओं की ऐसी पहल भारत को डिजिटल मानसिक स्वास्थ्य लाभ के आविष्कार में अग्रणी बना रही हैं। उप राज्यपाल द्वारा दिए गए अवार्ड के साथ असीम श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि पर्सेस्टेंट सिस्टम कंपनी के सीईओ आनंद देशपांडे, ट्रिपल आई. टी. के निदेशक प्रोफ़ेसर रंजन बोस और चेयरमैन प्रोफेसर राजेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से रिसर्च उपाधि भी प्रदान किया।

ज्ञात हो कि अपने शोध पत्रों के कॉफ्रेंस के लिए असीम श्रीवास्तव अमेरिका, जर्मनी, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीन, अबू धाबी की यात्रा भी कर चुके हैं। अवार्ड मिलने के बाद असीम श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान उनके माता-पिता, प्रोफ़ेसर शाद अख़्तर और प्रोफेसर तन्मय चक्रवर्ती के मार्गदर्शन और प्रेरणा का परिणाम है। उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि वे भविष्य में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और तकनीकी समाधान को एकीकृत करने की दिशा में कार्य जारी रखेंगे।










