Bahraich : बहराइच में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए 10 आधुनिक पुलिस रिस्पॉन्स वाहन तैनात किए गए। एसपी राम नयन सिंह ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।
कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा नागरिकों को त्वरित आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नववर्ष के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने जनपद के विभिन्न थानों को मिले 10 आधुनिक पुलिस रिस्पॉन्स वाहनों को पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जीपीएस सिस्टम से लैस ये आधुनिक वाहन जनपद के कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, थाना रिसिया, थाना फखरपुर, कोतवाली नानपारा, थाना खैरीघाट, थाना हरदी, थाना मोतीपुर, थाना जरवल रोड और थाना रामगांव क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं। ये वाहन 112 इमरजेंसी हेल्पलाइन पर प्राप्त कॉल्स पर कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित सहायता प्रदान करेंगे।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था विशेष रूप से ग्रामीण और संवेदनशील क्षेत्रों में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करेगी। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना, चोरी, छेड़छाड़ और अन्य आपराधिक घटनाओं में तुरंत पुलिस सहायता सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, सभी क्षेत्राधिकारी तथा प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे।










