बीएडके जीएम ने नवनिर्मित दो अत्याधुनिक शौचालयों का उद्धाटन किया

सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीसीएल बीएडके महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में‌ नवनिर्मित दो अत्याधुनिक शौचालयों का उद्धाटन जीएम चितरंजन कुमार ने ‌फीता काटकर और‌ शिलापट्ट का अनावरण कर‌ किया गया।

जीएम ने कहा कि‌ शौचालय अभाव को देखते हुए पुरुष और महिलाओं के लिए अलग – अलग शौचालय का निर्माण कराया गया है।‌ इसी‌ शोचालय में विकलांग और बुजुर्गो के लिए बनाया गया है। महिला-पुरुष शौचालय परिसर में पीवीसी सिस्टर्न के साथ शौचालय और यूरेनल की सुविधा शामिल है।‌‌ यह शौचायल ग्लास शेल्फ और दर्पण के साथ वॉश बेसिन से भी लैस है। भवन रोशनी की सुविधा के लिए एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। संवेदक द्वारा एक वर्ष तक रख‌ रखाव किया जाएगा। उद्घाटन के पश्चात सीसीएल कर्मी सहित अन्य लोगों के लिए खोल दिया गया।

इस अवसर पर एसओ माइनिंग के एस ग्रेवाल, एएफएम जी चौबे,एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एस ओपी विनय रंजन टुडू एसओसी सतीश कुमार सिन्हा, सिक्योरिटी ऑफिसर डी मांझी, कार्मिक प्रबंधक पी एन सिंह, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, सिविल ओवरसीयर दीपक वर्मा, जीएम के पीएस लव कुमार, संवेदक संदीप अग्रवाल आदि लोग मुख्य उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment