पटना के तारामंडल में शनिवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन किया। सबसे पहले उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस पूरे राज्य में भ्रमण कर बच्चों और युवाओं को विज्ञान की नई-नई जानकारी उपलब्ध कराएगी।
नई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें तारामंडल परिसर में एस्ट्रा पार्क, स्मारिका बिक्री केंद्र और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत एमटेक पाठ्यक्रम की शुरुआत शामिल रही। इसके साथ ही बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय के बीच ऑब्जर्वेटरी डोम निर्माण को लेकर समझौता भी हुआ।
वर्चुअल रियलिटी थियेटर की सौगात
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 5.6 करोड़ रुपये की लागत से बने वर्चुअल रियलिटी थियेटर का उद्घाटन रहा। मुख्यमंत्री ने खुद थियेटर का अवलोकन किया और कहा कि यहां आने वाले विद्यार्थी और आम लोग विज्ञान के साथ नई जानकारियों का अनुभव करेंगे।
टॉपर छात्रों को सम्मान
मुख्यमंत्री ने बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की। समग्र रूप से विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सुमन कुमार को 50,001 रुपये का चेक, स्वर्ण पदक, लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र मिला। वहीं, विभिन्न शाखाओं में टॉप करने वाले वैष्णवी प्रिया, सलोनी कुमारी, रितिक राज, प्रमित कुमार और रानी कुमारी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी मौजूदगी
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कुलपति एस.के. वर्मा भी मौजूद रहे।










