Bokaro Thermal : मूल विस्थापित समिति गोविंदपुर के द्वारा टेक्नो व केआर कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों को प्लांट जाने से रोका

Bokaro Thermal : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी प्लांट के मुख्य पर शुक्रवार को मूल विस्थापित समिति गोविंदपुर का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत टेक्नो एवं केआर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को प्लांट जाने से रोका गया। यह आंदोलन विस्थापितों द्वारा प्लांट के मुख्य द्वार पर सुबह से चालू है और अभी तक डटे हुए हैं। टेक्नो एवं केआर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को भानु प्रताप महतो के नेतृत्व में रोका गया।

भानु प्रताप महतो ने कहा कि टेक्नो कंपनी के अधीन आउटसोर्सिंग केआर कंस्ट्रक्शन कंपनी को गोविंदपुर मूल विस्थापितो को रोजगार मुहैया कराने के लिए 3 दिसंबर को लिखित आग्रह किया गया था। समिति 12 दिसंबर तक सकारात्मक पहल करते हुए विस्थापितों को रोजगार तत्काल देने की बात कही गई थी। लेकिन कंपनी अपनी हठधर्मिता की पराकपाष्ठा पार करते हुए समिति से संवाद करना न गंवार समझी और किसी तरह की कोई पहल नहीं की जिससे बाध्य हो कर हमलोग यह आंदोलन केआर कंस्ट्रक्शन के सभी कर्मचारियों को प्लांट जाने से रोकने के लिए किया हैं। जब तक डीवीसी प्रबंधन एवं कंपनी से सकारात्मक वार्ता हुए। बिना हम मूल विस्थापित यहां से नहीं हटेंगे।

आंदोलन में सचिव महेश कुमार महतो, उपाध्यक्ष जलेश्वर महतो, डॉ.दशरथ महतो, नागेश्वर महतो, द्वारिका प्रसाद महतो, विजय महतो, अरविंद सिंह, नितेश महतो, विशेश्वर महतो, प्रकाश कुमार, बालगोविंद महतो, बीरू कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Other Latest News

Leave a Comment