Boycott China Products : बाँदा में दिखा PM मोदी की अपील का असर लोगों ने चीनी सामान ठुकराया, स्वदेशी दीयों की बम्पर बिक्री

Boycott China Products : मिट्टी के दीयों से रौशन हुई कुम्हारों की दीवाली, स्वदेशी वस्तुओं की बढ़ती माँग ने चीनी मार्केट को किया बेअसर; वोकल फॉर लोकल' का दम, इस दीवाली चाइनीज बाज़ार हुआ धड़ाम, कुम्हारों के चेहरों पर लौटी रौनक!

Boycott China Products : इस दीवाली को लेकर मिट्टी और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी के चलते जहां एक ओर चाइना मार्केट का दिवाला निकलता दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी तरफ मिट्टी के दियों और वस्तुओं की बढ़ती मांग के कारण कुम्हारों के चेहरों पर मुस्कान लौट आयी है ।

बाँदा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल की अपील का अब असर दिखाई देने लगा है दीवाली को लेकर इस बार लोग विदेशी वस्तुओं से परहेज करते हुए दिखाई दे रहे हैं और मिट्टी से बने दिये और अन्य वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जिसके चलते बाँदा में मिट्टी की वस्तुओं का निर्माण करने वाले कुम्हारों की अबकी बार अच्छी दीवाली होने की उम्मीद हैं। पीढियों से मिट्टी से निर्मित वस्तुओं का व्यवसाय करने वाले कुम्हारों का कहना है कि विगत कई वर्षों से चाइना निर्मित वस्तुओँ ने बाजार में कब्जा कर रखा था।

जिसके चलते उनके मिट्टी निर्मित सामान की कोई पूछ नहीं थी जिसकी वजह से उनका व्यवसाय पूरी तरह ठप्प हो गया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोंगो से स्वदेशी अपनाने की अपील का काफी असर देखने को मिल रहा है। अब लोगों विदेशी वस्तुओं को ठुकरा कर मिट्टी के दिये व वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो रहा है।

Other Latest News

Leave a Comment