Christmas Carnival : सहारनपुर (Saharanpur )शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सेंट मैरिज एकेडमी, मिशन कंपाउंड में क्रिसमस के अवसर पर भव्य क्रिसमस कार्निवल (Christmas Carnival) का आयोजन किया गया। इस कार्निवल में शहर के सभी समुदायों के लोगों, बच्चों और विभिन्न समाजों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्निवल के दौरान स्कूल के स्टेज पर एक सुंदर झांकी सजाई गई, जिसमें यीशु मसीह की शिक्षाओं और उनके जीवन संदेश को दर्शाया गया। वहीं, स्कूल के मध्य मैदान में लगाया गया 40 फुट से अधिक ऊँचाई वाला भव्य क्रिसमस ट्री लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। बड़ी संख्या में लोग झांकी और क्रिसमस ट्री के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

इस मौके पर फादर जॉन चिमन ने बताया कि क्रिसमस कार्निवल का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बच्चों को शिक्षा, संस्कार और नैतिक मूल्यों से जोड़ना भी है। इसी उद्देश्य के तहत कार्निवल में कई शैक्षणिक व सांस्कृतिक स्टॉल लगाए गए।
कार्निवल में सहारनपुर की प्रसिद्ध लकड़ी की नक्काशी से बने उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए, जिनमें लोगों ने खास रुचि दिखाई। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के अन्य स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।
इस भव्य आयोजन में स्कूल की प्रधानाचार्य शीला सोलंकी, स्कूल का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय योगदान दिया। वहीं, फादर सेंट टियागो ने पूरे कार्निवल की व्यवस्था और संचालन की जिम्मेदारी संभाली। क्रिसमस कार्निवल का यह आयोजन आपसी भाईचारे, प्रेम और सद्भावना का संदेश देता नजर आया।










