गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ ने एक विशेष छापामारी अभियान चलाकर कुल 8.250 टन अवैध रूप से संग्रहित कोयला जब्त किया। यह कार्रवाई सीआईएसएफ कमाण्डेंट लक्ष्मीनारायण चैधरी के निर्देशानुसार, उप कमाण्डेंट गारा अभिलाष के नेतृत्व में की गई। अभियान को सीसीएल के ढोरी एवं बीएंडके क्षेत्रों में अंजाम दिया गया। जब्त किए गए कोयले को नियमानुसार सीसीएल प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, ढोरी एवं बीएंडके क्षेत्रों के सब एरिया कमाण्डर द्वारा अवैध कोयला भंडारण एवं चोरी की रोकथाम के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसके अंतर्गत यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। सीआईएसएफ की इस कठोर कार्रवाई से क्षेत्र में कोयला चोरों में दहशत का माहौल है। वहीं स्थानीय जनता ने इस पहल की खुलकर सराहना की है। यह कार्रवाई अवैध कोयले के संग्रहण व चोरी पर रोक लगाने के लिए सीआईएसएफ द्वारा चलाए जा रहे निरंतर अभियानों का हिस्सा है।

बीएंडके एरिया में छापामारी का नेतृत्व उप कमाण्डेंट वीएस नेगी तथा ढोरी एरिया में सहायक कमाण्डेंट केवीए श्रीधर द्वारा किया गया। इस छापामारी दल में निरीक्षक पीके सिंह, शीला टोप्पो, उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, अजीत कुमार, राहुल, मुकेश कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रताप शंकर कुमार, संजीव कुमार खरवार, वंश कुमार सोनकर, आरक्षक सुदामा प्रसाद, महिपाल सिंह सहित टीम के अन्य जवान भी शामिल रहे।










