रायबरेली : मिशन शक्ति फेज 5.0 एक्स्पोजर-डे के अन्तर्गत जी०पी०आर०पी०ई०का०, कुर्री सुदौली, रायबरेली की कक्षा-11 की छात्रा भाव्या शुक्ला ने जिला विद्यालय निरीक्षक, रायबरेली के पद पर कार्य करते हुए विभिन्न प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन किया गया।
इस अवसर पर छात्रा ने जनपद के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों/कार्मिकों का ऑनलाइन वेतन भुगतान के अनुमोदन की कार्यवाही सम्पादित की। साथ ही कार्यालय की कार्यप्रणाली, विभागीय दायित्वों तथा शैक्षिक गतिविधियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की। कार्यालय के कार्मिकों को यह भी निर्देश दिया कि अपने पदीय दायित्वों को सभी सम्बन्धित पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करेंगे तो सभी कार्य समय से निष्पादित होगें।

जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 5.0 छात्र/छात्राओं को नेतृत्व एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने की दिशा में यह एक महत्पूर्ण पहल है। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता एवं उत्तरदायित्व की भावना का विकास होता है तथा अपने निर्धारित किये हुये लक्ष्य को प्राप्त करने में निष्ठापूर्वक एवं पूर्ण लगन से आगे बढ़ेंगे।