भारतीय आवासीय शहरी मंत्रालय के सहयोग से और सूडा (SUDA) के निर्देशानुसार धनबाद नगर निगम ने पूरे शहर में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया है। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।

नगर निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि अभियान के तहत सभी 55 वार्डों में कचरा फेंके जाने वाले स्थानों और जहां कचरा उठाव नहीं हुआ है, उन्हें चिन्हित किया गया है। इन स्थानों से कचरा हटाकर साफ-सफाई के साथ सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।


लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया जाएगा और स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, ताकि बच्चों और समाज में स्वच्छता के प्रति प्रेरणा पैदा की जा सके।
अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। यह अभियान न सिर्फ सफाई बल्कि नागरिकों में जागरूकता लाने का भी प्रयास है।