Demand For Road Construction : गोझवा-मनाखेड़ा के ग्रामीणों ने की सड़क निर्माण की मांग

Demand For Road Construction : कस्तूरबा गांधी आवासीय बिद्यालय तक जाने वाले खड़ंजा मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे

Demand For Road Construction : विकास क्षेत्र में गोझवा मनाखेड़ा गांव जहां के खड़ंजा मार्ग पर चलने से हर कोई घबराता है, क्योंकि सड़क की हालात बद से बद्तर है। मुख्य खड़ंजे पर जगह–जगह गड्ढे बने हुए हैं और इन गड्डों में जलजमाव रहता है और इस जल जमाव में गिर कर लोग घायल हो जाते हैं। यही वजह है कि इस सड़क पर आने से हर कोई घबराता है।

चुरूवा-पश्चिम गावं बाईपास से गांव तक की सड़क पर तो गड्ढों का अंबार है, लेकिन जिम्मेदार मौन है! इस समस्या से गांव के लोग वर्षों से जूझ रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । गांव में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवम प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाले मुख्य मार्ग चौराहे पर नाले की पाइप टूट जाने से चार पहिया वाहनों का आवागमन बाधित है। पाइप के टूट जाने से बड़ा गड्ढा हो गया है, इससे न केवल ग्रामीण बल्कि स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि 1माह से पाइप टूटी पड़ी हैं, लेकिन किसी ने ध्यान देना उचित नहीं समझा है। गाँव का मुख्य मार्ग होने के कारण सभी का आवागमन इसी रास्ते से है। ग्रामीणों ने कहा कि इस रास्ते से चार पहिया वाहन निकलना असंभव हो रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सुचारू आवागमन हेतु समस्या का समाधान कराये जाने की माँग की है।

Other Latest News

Leave a Comment