डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंन्त्री ने एसआरएन अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्वारूप रानी अस्पताल क़ा औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वो कई विभागों मे गए, और वार्ड मे जाकर मरीज़ो से जानकारी ली। बृजेश पाठक ऐक आम नागरिक क़ी तरह ही मरीज़ो से अस्पताल क़ी सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली, मरीज़ भी उन्हें अपने बीच पाकर काफी खुश दिखे।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अस्पताल के ट्रामा सेंटर मे मरीज़ो क़ी सुविधाओं के बारे मे खुद जांच क़ी। हालांकि अस्पताल मे कोई खास गड़बड़ी तो नही मिली, लेकिन उन्होंने मेडिकल कालेज के प्रिंसपल वी.के पांडे और CMS नीलम सिंह से मरीज़ो क़ो बेहतर इलाज करने और सरकारी सुविधा देने क़ा निर्देश दिया।

इस मौके पर उन्होंने अस्पताल क़ी सड़क बनवाने और वार्ड मे बेड बढ़वाने क़ा भी आश्वासन दिया। इस दौरान मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल वीके सिंह और CMS नीलम सिंह पूरे समय डिप्टी सीएम के साथ मौजूद रहीं।

Other Latest News

Leave a Comment