धेमोमन दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन, उद्घाटन समारोह में हुई भारी भीड़

धेमोमन कोलियरी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन बुधवार कि शाम ईसीएल के वित्त निदेशक मंजूर आलम, तकनीकी निदेशक नीलाद्रि राय, कार्मिक निदेशक गुंजन और पी एंड पी निदेशक नायर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सोदपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक अभिजीत गंगोपाध्याय, कोलियरी एजेंट एस. केरो, वार्ड संख्या 58 के पार्षद संजय नोनिया सहित कई अधिकारी और यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे। समिति के सदस्यों ने सबसे पहले अतिथियों का स्वागत किया और उसके बाद उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। पुजारी ने विधिवत पूजा-अर्चना की।

गौरतलब है कि इस वर्ष धेमोमन दुर्गा पूजा समिति द्वारा दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर निर्मित पंडाल का निर्माण किया गया है। पूरी पूजा पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। पंडाल का निर्माण नदिया जिले के सज्जाकारों ने किया था, जबकि प्रकाश व्यवस्था चंदन नागर ने की थी। कोलकाता के कलाकारों ने सजावट की थी।

आयोजन में समिति के सदस्य अनिल सिंह, विनोद सिंह, भीम नोनिया, उमेश तांती, दिनेश नोनिया, अमरनाथ शर्मा, रणधीर मोची, मनोज नोनिया, प्रह्लाद राम, शिव शंकर साव व भगवान शर्मा ने अहम भूमिका निभायी।

Other Latest News

Leave a Comment