गोमिया : स्वांग गणेश महोत्सव पूजा समिति के द्वारा रविवार को स्वांग 1/C सामुदायिक भवन में श्रद्धालु ओं के बीच महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया। महाप्रसाद के वितरण में वीरेंद्र पांडे, नरेंद्र बेहरा, जगदीश जी, सोनू सिंह, महेंद्र मिश्रा, मनोज सिंह, राजीव रंजन आदि सक्रिय रहे।

स्वांग गणेश महोत्सव समिति के सदस्य मनोज सिंह ने बताया की 31 अगस्त संध्या 7:00 बजे से संगीतमय भजन पूज्य श्री श्री तिरपुरारी मुरारी महाराज क्या द्वारा की जाएगी।
