Shyam Baba Birthday : श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर हरचंदपुर में दिव्य कीर्तन का भव्य आयोजन

Shyam Baba Birthday : कस्बा जनपद इंटर कॉलेज में शनिवार (1 नवंबर) की शाम को खाटू नरेश श्याम बाबा के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दिव्य और भव्य कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।

श्री श्याम सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ की प्रख्यात भजन गायिका सोनल शुक्ला और बरेली के प्रसिद्ध कीर्तन गायक कुक्की अरोरा के द्वारा श्याम प्रभु की अद्वितीय महिमा का गुणगान करनें आ रहें हैं। श्रद्धा-भक्ति से ओत-प्रोत श्याम प्रभु का दरबार बनेगा।

भजन संध्या सायंकाल ठीक 5 बजे से प्रारंभ होगी। कार्यक्रम स्थल पर विशेष रूप से श्याम जी का दिव्य, भव्य श्रृंगार करके दरबार बनाया जाएगा। 56 भोग का प्रसाद चढ़ा चढ़ाकर पुष्प वर्षा करके भक्तों में महाप्रसाद वितरित बांटा जाएगा। श्री श्याम सेवा समिति ने श्याम प्रेमियों से बड़ी संख्या में इस पुनीत आयोजन में शामिल होकर पुण्य का भागीदार बनने की अपील की है।

Other Latest News

Leave a Comment