Traffic Month Awareness Rally : डीएम-एसपी ने यातायात माह जागरूकता रैली का किया शुभारंभ

Traffic Month Awareness Rally : रायबरेली में शुक्रवार को ‘यातायात माह’ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पुलिस लाइन से जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा, जिसमें नागरिकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जाएगा।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नागरिकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं और मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि “थोड़ी सी सावधानी न केवल आपकी बल्कि आपके परिवार की जान भी बचा सकती है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि यातायात माह के दौरान नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता कार्यक्रम और कॉलेजों में विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि ₹5,000 से बढ़ाकर ₹25,000 कर दी गई है। अभियान में व्यापारी संगठनों और स्थानीय युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Other Latest News

Leave a Comment