DM – SP Inspected Firecracker Shops : बांदा जनपद के बबेरू कस्बे में पटाखा मंडी का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरीक्षण किया गया है। वही दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए है।
मामला बबेरू कस्बे के मंडी समिति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली त्यौहार को लेकर तीन दिनों के लिए पटाखे की मंडी लगाई गई है। जिसमें कुल 23 दुकान लगाई गई हैं। जिसमें आज शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे बांदा जिलाधिकारी जे रिभा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल एवं प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस बल के साथ पटाखा मंडी का औचक निरीक्षण किया है।

वहीं सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि, सभी दुकानदार अपनी पटाखा की दुकानों में ड्रम में पानी मोरम मिट्टी एवं आग बुझाने का सिलेंडर जरूर रखें, दुकान के ऊपर लगी कपड़े और पानी को हटाने के निर्देश दिए, और पटाखा दुकानदारों के लाइसेंस भी चेक किए हैं। वहीं अन्य लोगों को हिदायत दिया है, कि कोई भी व्यक्ति पटाखा मंडी के आसपास धूम्रपान बीड़ी सिगरेट का सेवन न करें।
वही पटाखा मंडी पर फायर ब्रिगेड के जवानों को भी लगाया गया है, ताकि किसी भी प्रकार का एक्सीडेंट ना हो, निरीक्षण के समय बबेरू उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत, कस्बा इंचार्ज शिवरतन गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।