उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के जिला एटा ( Etah ) के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप नगर में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे एक 12 वर्षीय बच्चा अचानक घर से लापता हो गया। लापता बच्चे का नाम दीपांशु बताया जा रहा है, जो कक्षा 7वीं का छात्र है। बच्चा दोपहर में बिना किसी को बताए घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। मासूम के लापता होने की सूचना पर मां वीनू देवी और पिता तेजवीर सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने तुरंत इसकी शिकायत थाना कोतवाली नगर में की, जहां पीड़ित पिता तेजवीर सिंह ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सूचना मिलते ही कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह और इंद्रपुरी चौकी इंचार्ज पारस त्यागी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और इलाके में लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आसपास के मोहल्लों में भी बच्चे की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बच्चे को जल्द से जल्द सकुशल बरामद करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
पीड़ित मां वीनू देवी (रोते हुए) ने कहा – “मेरा दीपांशु दोपहर में घर पर था, अचानक गायब हो गया। हम बहुत परेशान हैं। भगवान से दुआ करते हैं कि मेरा बच्चा जल्दी मिल जाए।”
पीड़ित पिता तेजवीर सिंह ने बताया – “दोपहर करीब 2 बजे वो घर से निकला था, इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं है। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस वाले पूरी कोशिश कर रहे हैं, उम्मीद है जल्द मिल जाएगा।”
फिलहाल पुलिस की टीमें बच्चे की तलाश में जुटी हुई हैं। क्षेत्रवासियों से भी अपील की गई है कि यदि किसी ने दीपांशु को कहीं देखा हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या परिजनों को सूचित करें।










