Raebareli News : रायबरेली महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा गांव के एक युवक को गड़ा हुआ धन गड़ाधन दिलाने के लालच में ठगों ने करीब ₹4 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित ने पहले थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर आज शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपते हुए ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पूजा-पाठ के बहाने घर में घुसकर युवक को धन दिखाया

पीड़ित युवक ने बताया कि ठगों ने उसके घर आकर पूजा-पाठ का नाटक रचा और दावा किया कि उसके घर में गड़ा हुआ सोना-चांदी दबा हुआ है। उन्होंने खास तांत्रिक विधि से लोटे में नकली सोने के सिक्के और नकली हीरा दिखाकर युवक को ललचाया। ठगों ने कहा कि यह धन निकालने के लिए ₹4 लाख की जरूरत है, जो पूजा सामग्री और तंत्र-मंत्र के नाम पर वसूल लिए। ठगों ने लोटा सौंपते हुए सख्त हिदायत दी कि कुछ दिनों तक इसे न खोलें, वरना धन गायब हो जाएगा। लेकिन जब पीड़ित ने लोटा खोला तो अंदर नकली सिक्के और नकली हीरा मिला। ठग फरार हो चुके थे।
एसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने अपने बयान में कहा, मैंने महाराजगंज थाने में शिकायत की थी, लेकिन ठगों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। दो लोग आए थे, जिन्होंने मेरे साथ यह धोखा किया। मेरे पास कमाई के सिवा कुछ नहीं, अब क्या करूं? एसपी साहब से गुजारिश है कि ठगों को पकड़कर मेरे पैसे लौटवाएं और सख्त सजा दें। पीड़ित ने ठगों के नाम सुनील और धीरज तथा एक मुस्लिम बाबा और मोबाइल नंबर भी बताए, लेकिन पुलिस की सुस्ती से तंग आकर वह एसपी के पास पहुंचा और बताया महराजगंज कोतवाली में पीड़ित की शिकायत के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इससे पीड़ित को मजबूरन पुलिस अधीक्षक के पास जाना पड़ा। एसपी कार्यालय ने शिकायत प्राप्त कर तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, साइबर सेल और लोकल टीम को ठगों की तलाश तेज करने को कहा गया है।










