Fear Of Leopard : तेंदुए का वीडियो वायरल होने पर वन विभाग ने खेतो में लगाए पिंजरे

Fear Of Leopard : किसानों को खेतों में काम करने से लग रहा है डर, ग्रुप बनाकर किसान खेतो में जाने को मजबूर, हाथों में लाठी डंडे लेकर नजर आ रहे हैं क्षेत्र के किसान।

Fear Of Leopard : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) जनपद में हफ्ते भर से एक तेंदुए का ख़ौफ ( Fear Of Leopard ) कई गांव में बरपा हुआ है। जिसके चलते क्षेत्रीय किसान जहाँ खेतों में लाठी डंडे लेकर ग्रुप बनाकर जाने को मजबूर है, तो वही सूचना पर वन विभाग की टीम ने भी तेंदुए को पकड़ने के लिए कई टीमों को मौके पर लगाकर जगह-जगह तीन पिंजरे भी लगाए हैं, लेकिन अभी तक वन विभाग के हाथ कोई भी सफलता नहीं लगी, जबकि इस बेख़ौफ़ तेंदुए की कुछ वीडियो भी रात के अंधेरे में स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है।

दरसअल चरथावल थाना क्षेत्र के रोहनी हरजीपुर गांव सहित कई गांवों में इन दिनों लगातार एक तेंदुआ दिखाई देने खबरे सामने आ रही है, जिसके चलते स्थानीय किसानों में तेंदुए का खौफ बरपा हुआ है, इसलिए किसान खेत में काम करने के लिए ग्रुप बनाकर हाथों में लाठी डंडे लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस तेंदुए की सूचना पर वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कांबिंग अभियान चलाया था लेकिन तेंदुए के होने के निशान तो खेतों में टीम को जरूर मिले हैं लेकिन कोई सफलता टीम के हाथ नहीं लगी। जिसके बाद इन गांव में जगह-जगह तीन पिंजरों को वन विभाग के द्वारा लगाया गया है जिससे कि इस तेंदुए को पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके।

स्थानीय किसान रामा का कहना है कि रामा छोल रहे थे छोलकर खड़े हुए जैसे ही हमारी नजर पड़ी वह खेत में से एक साइड से दूसरी साइड पर गया, जो खेत में जाने की लीक है उसमें जाती हुई देखी उसके थोड़ी देर बाद वह पीछे को घूम कर हमारी तरफ आने की कोशिश कर रही थी हम वहां से हटे और बग्गी के ऊपर बैठे, डर लगा हमने छोल बंद कर दी अपनी हम गांव में जाने के लिए तैयार हो गए, इसके बाद काम नहीं हुआ गाने भी कटे पड़े हम चार आदमी थे मजदूर थे कम आ रहे खेत में आदमी हमला तो किया नहीं लेकिन उसकी तलाश में था हमला करने की।

वही वन अधिकारी राजीव कुमार की माने तो चरथावल थाना क्षेत्र के रोनी हर्जीपुर गांव में एक सूचना पिछले रविवार को प्राप्त हुई थी 23 नवंबर को में स्वयं अपने क्षेत्रीय वन अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर गया। वहां पर कॉम्बिग की तो तेंदुए के पंजों के निशान पाए गए। जिससे वहां पर तेंदुए के होने की पुष्टि हुई हमने बीते रविवार को ही वहां पर पिंजरा इंस्टॉल किया और दिन-रात उसे क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्दी उसमें हम तेंदुए को रेस्क्यू कर लेंगे। देखिए पंजों के निशान देखकर यह बता पाना कि वह न है या मादा है मुश्किल है लेकिन वहां पर तेंदुए की पुष्टि हुई है क्योंकि पंजों के निशान हमें वहां पर प्राप्त हुए हैं। पंजों को देखने से लगता है कि एक ही तेंदुआ है हमारा मुजफ्फरनगर जो रेंज है उसे रेंज की टीम वहां पर तैनात की गई है और पिंजरे को देखने के लिए दिन रात कर्मचारी जाते हैं शाम को वहां पिंजरे में लेपर्ड के लिए चार बांधते हैं और सुबह उसको निकाल लेते हैं लेकिन जैसे ही सफलता मिले कि आपको सूचित किया जाएगा।

Other Latest News

Leave a Comment