दिव्यांग बच्चों हेतु निःशुल्क मेडिकल एसेसमेंट कैंप का हुआ आयोजन

खिल उठे दिव्यांग बच्चों के चेहरे यूडी आईडी कार्ड चिन्हांकन पर

समेकित शिक्षा बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं से ग्रसित बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडी आईडी कार्ड बनवाने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र अमावां में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।

कैम्प में भिन्न भिन्न विकलांगता से ग्रसित दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया, चिंहितन किये गए दिव्यांग बच्चों (सी.डब्लु.एस.एन) के सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया की गई।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विशेष शिक्षक अभय श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग करते हुए समेकित शिक्षा के लक्ष्यों से अवगत कराया। विशेष शिक्षिका मीना वर्मा ने दिव्यांग बच्चों के डेटा संग्रहण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में डी पी सरोज अस्थि सर्जन, डॉ प्रदीप फिजीशियन डॉ निदा नेत्र सर्जन रूबी चौधरी असिस्टेंट ऑडियोलोजिस्ट ने दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया।

समेकित शिक्षा से मानसिक मन्दता विशेषज्ञ शिक्षक अभय श्रीवास्तव, श्रवण बाधित विशेषज्ञ शिक्षक मीना वर्मा व फिजियोथेरेपिस्ट आरती यादव ने बच्चों का परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की।

कैंप में अतिथि विषय शिक्षक के रूप में अजय कुमार राजेश शुक्ला जितेंद्र कुमार मनीष कुमार का समेकित शिक्षा अमावा टीम द्वारा सम्मान किया गया।कैम्प में 26 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया जिसमें 13 अस्थि दिव्यांग 5 मंदबुद्धि 5 श्रवण बाधित 3 दृष्टि बाधित बच्चों का परीक्षण किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बी आर सी स्टाफ, संतोष कुमार आशीष, तनु सौरभ मनोज आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Other Latest News

Leave a Comment