गाजियाबाद : शनिवार का दिन गाजियाबाद पुलिस और नगर निगम के लिए गर्व का अवसर बन गया, जब नगर निगम महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे और महिला थाना अध्यक्ष रितु चौधरी सहित उनकी टीम को सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें हाल ही में हुए उस एनकाउंटर के लिए दिया गया, जिसमें उन्होंने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी को दबोच लिया।

महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में इस अभियान के तहत समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य हो रहा है। इसी कड़ी में महिला पुलिसकर्मियों ने साहस और वीरता का परिचय देकर न केवल पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे जनपद और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
एसीपी उपासना पांडे और रितु चौधरी की टीम ने जिस अपराधी को पकड़ा, उसका नाम जितेंद्र है जो की विजयनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वह एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, उस पर लूट जैसे लगभग आठ मुकदमे दर्ज हैं। महिला थाना पुलिस ने मुठभेड़ में इस अपराधी को गिरफ्तार कर अपनी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
यूपी में महिला पुलिस का पहला एनकाउंटर
गौर करने वाली बात यह है कि यह केवल गाजियाबाद का ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का पहला एनकाउंटर था जिसे महिला थाना पुलिस टीम ने अंजाम दिया। यह उपलब्धि महिला पुलिसकर्मियो की बढ़ती शक्ति और मिशन शक्ति अभियान की सफलता का प्रतीक है।










