Ghaziabad Suitcase Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक दिल दहला देने वाला हत्या मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। राजनगर एक्सटेंशन (Raj Nagar Extension) की एक हाई-प्रोफाइल सोसाइटी में किराया मांगने गई एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि फ्लैट में किराए पर रह रहे पति-पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया और शव को सूटकेस में बंद कर बेड के नीचे छुपा दिया। जब महिला देर रात तक घर नहीं लौटी, तो शक के आधार पर जांच हुई और खौफनाक सच्चाई सामने आई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। आखिर यह हत्या कैसे हुई, क्या था विवाद और पुलिस जांच में क्या-क्या सामने आया—तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है, जानते हैं विस्तार से…
सनसनीखेज वारदात और हत्या की कहानी/Ghaziabad Suitcase Murder Case
यह सनसनीखेज वारदात थाना नंदग्राम (Nandgram Police Station) क्षेत्र की ओरा काइमेरा सोसाइटी (Ora Chimera Society), राजनगर एक्सटेंशन (Raj Nagar Extension) में सामने आई। मृतका की पहचान 48 वर्षीय दीपशिखा शर्मा (Deepshikha Sharma) के रूप में हुई है, जो अपने पति उमेश शर्मा (Umesh Sharma) के साथ इसी सोसाइटी में रहती थीं। उमेश शर्मा के पास यहां दो फ्लैट हैं—एक में वे स्वयं रहते थे और दूसरा फ्लैट ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता (Ajay Gupta) और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता (Aakriti Gupta) को किराए पर दिया गया था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दंपती पिछले चार महीनों से किराया नहीं दे रहे थे। इसी बकाया किराए को लेने दीपशिखा शर्मा उस फ्लैट पर गई थीं, जहां विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया।

सूटकेस में बंद मिली लाश
पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर 2025 को रात करीब 11:15 बजे सूचना मिली कि एक महिला लापता है। देर रात तक दीपशिखा शर्मा के घर न लौटने पर उनकी मेड को शक हुआ। मेड जब उस फ्लैट पर पहुंची, जहां किराएदार रहते थे, तो तलाशी के दौरान एक लाल रंग के बैग से महिला का शव बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि हत्या के बाद शव को सूटकेस में बंद कर बेड के नीचे छुपाया गया था। आशंका है कि किराए को लेकर हुए विवाद के दौरान पति-पत्नी ने मिलकर दीपशिखा शर्मा की हत्या कर दी। हालांकि आरोपी शव को ठिकाने लगाने की कोशिश में नाकाम रहे, जिससे पूरा मामला उजागर हो गया।
पुलिस की जांच, बयान और आरोपियों की स्थिति
थाना नंदग्राम पुलिस (Nandgram Police) ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता से गहन पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में किराए को लेकर तनाव और बहस की बात सामने आई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका तो नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सके। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
पति-पत्नी पुलिस हिरासत में
फिलहाल दोनों आरोपी पति-पत्नी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या, साक्ष्य छुपाने और आपराधिक साजिश जैसी धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। सोसाइटी में घटना के बाद दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद इस हत्याकांड से जुड़े कई और अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।










