रायबरेली : जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा 2025 स्वस्थ नारी सशक्त परिवार उपलक्ष मे स्कूल जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय रैना बछरावां रायबरेली में बालिकाओं को जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें वन स्टॉप सेंटर मनोसमाजिक परामर्शदाता सखी, वन स्टॉप सेंटर के बारे में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर दीपिका शुक्ला ने हेल्पलाइन नंबर 112, 181, 1098, 1076, 1090, 1930 एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया। पी एल बी बृजपाल ने कानूनी जानकारी दी बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर मनोसामाजिक श्रद्धा सिंह भदोरिया, कंप्यूटर ऑपरेटर साधना श्रीवास्तव, परामर्श केंद्र दीपिका शुक्ला, स्कूल की समस्त शिक्षिका, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।