Global OTT War: 83 बिलियन डॉलर की महा डील में डोनाल्ड ट्रम्प की एंट्री, हॉलीवुड में मचा भूचाल

Global OTT War: नेटफ्लिक्स का वॉर्नर ब्रदर्स पर 7.48 लाख करोड़ का दांव, Trump ने क्यों खड़ा किया संकट?

Global OTT War: दुनिया की सबसे बड़ी ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) एक ऐसा कदम उठाने जा रही है, जो हॉलीवुड (Hollywood) के इतिहास को पूरी तरह बदल सकता है। नेटफ्लिक्स ने मशहूर स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स (Warner Bros) के अधिग्रहण के लिए 83 बिलियन डॉलर यानी करीब 7.48 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है। यह डील अगर पूरी होती है, तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पूरा संतुलन बदल सकता है। लेकिन इस महाडील में अब अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सीधी एंट्री हो चुकी है, जिन्होंने इसका खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। हॉलीवुड की बड़ी हस्तियां भी इस सौदे के खिलाफ उतर आई हैं। आखिर ट्रंप इस डील से क्यों नाराज हैं और नेटफ्लिक्स को इससे क्या-क्या मिलने वाला है चलिए जानते हैं….

हॉलीवुड की सबसे बड़ी डील की पृष्ठभूमि/Global OTT War

नेटफ्लिक्स (Netflix) लगातार अपनी ग्लोबल पकड़ मजबूत करने में जुटा हुआ है। ओटीटी की दुनिया में पहले से ही इसका दबदबा कायम है और अब कंपनी सीधे हॉलीवुड स्टूडियो सिस्टम में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। इसी रणनीति के तहत नेटफ्लिक्स ने वॉर्नर ब्रदर्स स्टूडियो (Warner Bros Studio) और एचबीओ मैक्स (HBO Max) के अधिग्रहण की दिशा में 83 बिलियन डॉलर का प्रस्ताव दिया है। यह डील अब तक की सबसे महंगी मीडिया डील मानी जा रही है। वॉर्नर ब्रदर्स के पास दशकों पुरानी फिल्म विरासत, सुपरहीरो ब्रांड्स और ग्लोबल कंटेंट नेटवर्क मौजूद है। अगर यह डील पूरी होती है, तो नेटफ्लिक्स केवल एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे ताकतवर फिल्म स्टूडियो बन जाएगा।

ट्रंप का सख्त विरोध और बढ़ता राजनीतिक दबाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने इस डील का खुले तौर पर विरोध किया है। ट्रंप का कहना है कि नेटफ्लिक्स पहले ही बाजार में बेहद मजबूत स्थिति में है और इतनी बड़ी डील से मार्केट में एकाधिकार (Monopoly) बढ़ सकता है। उन्होंने दो टूक कहा है कि अगर यह डील आगे बढ़ती है, तो वह खुद इसकी बैठकों का हिस्सा बनेंगे। हाल ही में कैनेडी सेंटर ऑनर अवॉर्ड सेरेमनी (Kennedy Center Honor Award Ceremony) में ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर इस डील पर चिंता जताई। उनके इस रुख के बाद अमेरिका की रेगुलेटरी एजेंसियां भी इस सौदे पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। राजनीतिक विरोध के चलते यह डील अब सिर्फ कारोबारी नहीं, बल्कि राजनीतिक मुद्दा भी बन चुकी है।

रिश्तों में आया बड़ा मोड़

दिलचस्प बात यह है कि कुछ समय पहले तक ट्रंप और नेटफ्लिक्स के रिश्ते काफी नरम नजर आ रहे थे। नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस (Ted Sarandos) ने हाल ही में व्हाइट हाउस (White House) में ट्रंप से मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद ट्रंप ने नेटफ्लिक्स की तारीफ करते हुए कहा था कि यह “फिल्म इतिहास के सबसे महान कामों में से एक” है। लेकिन अब इसी नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी डील पर ट्रंप सबसे बड़े रोड़े बन गए हैं। हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी इस सौदे के खिलाफ खुलकर सामने आ चुकी हैं। उनका मानना है कि इससे क्रिएटिव इंडस्ट्री का संतुलन बिगड़ सकता है और कंटेंट पर कॉरपोरेट कंट्रोल बढ़ जाएगा।

Netflix को मिलने वाली सुपरहिट फ्रेंचाइजी और CNN

अगर यह डील पूरी होती है, तो नेटफ्लिक्स को दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक मिल जाएगा। हैरी पॉटर (Harry Potter), लॉर्ड ऑफ द रिंग्स (Lord of the Rings), बैटमैन (Batman), सुपरमैन (Superman) और वंडर वूमन (Wonder Woman) जैसी ग्लोबल ब्रांड्स सीधे नेटफ्लिक्स के कंट्रोल में आ जाएंगी। हालांकि इस डील में एक बड़ा ट्विस्ट भी सामने आया है। सीएनएन (CNN) और डिस्कवरी (Discovery) जैसे न्यूज़ और फैक्टुअल चैनल इस डील का हिस्सा नहीं होंगे। डील पूरी होने से पहले ही ये चैनल वॉर्नर ब्रदर्स से खुद को अलग कर लेंगे। आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि यह महाडील एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का नक्शा बदलेगी या राजनीतिक अड़चनों में फंसकर टूट जाएगी।

Other Latest News

Leave a Comment