Google Massive India Investment: भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा गूगल, विशाखापत्तनम बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा AI हब

Google Massive India Investment: सुंदर पिचाई की पीएम मोदी से मुलाकात: गूगल भारत में बनाएगा विशाल AI सेंटर, करेगा 15 अरब डॉलर का निवेश

Google Massive India Investment: भारत (Bharat) अब दुनिया के सबसे बड़े टेक निवेश केंद्रों में शुमार होने जा रहा है। मंगलवार को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से बातचीत के बाद ऐलान किया कि कंपनी भारत में 15 अरब डॉलर का बड़ा निवेश करेगी। यह निवेश विशेष रूप से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बनने वाले एक विशाल एआई हब और डेटा सेंटर के विकास के लिए होगा। गूगल का यह कदम भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ाने वाला माना जा रहा है। आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक निवेश की पूरी कहानी

पीएम मोदी से बातचीत के बाद बड़ा ऐलान/Google Massive India Investment

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की और भारत में कंपनी की आगामी योजनाओं को साझा किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि गूगल अगले पांच वर्षों में भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा। इस निवेश का मुख्य केंद्र आंध्र प्रदेश का विशाखापत्तनम शहर होगा, जहां कंपनी अपना पहला और अब तक का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब स्थापित करेगी।

विशाखापत्तनम में बनेगा गूगल का विशाल AI हब

गूगल का यह नया एआई हब (AI Hub) अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा केंद्र होगा। यहां गीगावाट-स्तरीय कंप्यूटिंग क्षमता, अत्याधुनिक डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर और एक नया अंतरराष्ट्रीय सबसी गेटवे स्थापित किया जाएगा। सुंदर पिचाई ने इसे एक “ऐतिहासिक पहल” बताया, जो न केवल भारत की तकनीकी क्षमता को नई ऊंचाई देगी, बल्कि ऊर्जा और डेटा प्रबंधन के क्षेत्र में भी बड़ा बदलाव लाएगी। इस केंद्र के निर्माण से देश में हजारों रोजगार अवसर पैदा होंगे और स्थानीय तकनीकी इकोसिस्टम को गति मिलेगी।

सुंदर पिचाई का बयान और सोशल मीडिया पोस्ट

गूगल और आंध्र प्रदेश सरकार के बीच समझौता होते ही सुंदर पिचाई ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने लिखा, “हम अपनी उद्योग-अग्रणी प्रौद्योगिकी को भारत में उद्यमों और उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाएंगे। यह एआई नवाचार को गति देगा और देशभर में विकास को नई दिशा देगा।” पिचाई ने इस निवेश को भारत के डिजिटल भविष्य की ओर एक निर्णायक कदम बताया, जो स्टार्टअप्स, उद्योगों और नागरिकों के लिए समान रूप से अवसर लाएगा।

अदाणी ग्रुप के साथ साझेदारी

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने इस एआई डेटा सेंटर कैंपस (AI Data Center Campus) के लिए अदाणी समूह (Adani Group) के साथ साझेदारी की है। यह सहयोग देश में गूगल का अब तक का सबसे बड़ा निवेश साबित होगा। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह पहल भारत सरकार के “विकसित भारत 2047” विजन के अनुरूप है। इसका उद्देश्य एआई-संचालित सेवाओं के विस्तार को तेज करना है, जिससे भारत और अमेरिका दोनों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग को मजबूती मिलेगी।

पीएम मोदी ने जताई प्रसन्नता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए गूगल के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने लिखा, “आंध्र प्रदेश के गतिशील शहर विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में Google AI हब का शुभारंभ विकसित भारत के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह निवेश प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण में नई शक्ति जोड़ देगा और भारत को वैश्विक प्रौद्योगिकी नेता के रूप में स्थापित करेगा।” मोदी ने कहा कि यह कदम देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देगा और एआई को सबके लिए सुलभ बनाएगा।

Other Latest News

Leave a Comment