उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में भोर में बेलघाट थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी इमरान अली को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान इमरान के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में थाना बेलघाट पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये के इनामी गो-तस्कर इमरान अली को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का देश को संबोधन: टैरिफ, GST की नई दरें लागू होने से पहले कर सकते है बड़ा ऐलान
पुलिस के अनुसार, देर रात चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालात में बाइक सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। रुकने के बजाय उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की गई।
जांच में सामने आया कि अभियुक्त इमरान अली पर हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, NDPS एक्ट सहित कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड में वह लंबे समय से सक्रिय अपराधी और फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें : ट्रंप के H-1B वीजा फैसले से यात्रियों पर भारी बोझ: फ्लाइट किराए 2.8 लाख के पार, मचा हड़कंप
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि इमरान अली गोरखपुर व आसपास के जिलों में गो-तस्करी, आपराधिक घटनाओं और नशे के कारोबार में शामिल रहा है। उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी और आखिरकार बेलघाट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे दबोच लिया।