Govinda Health Scared Fans : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) की तबीयत अचानक बिगड़ने से उनके फैंस में चिंता का माहौल है। मंगलवार रात 8 बजे उन्हें बेहोशी की हालत में जुहू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि गोविंदा को डिसऑरिएंटेशन (बेहोशी या असमंजस की स्थिति) के चलते हॉस्पिटल लाया गया। अभी तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है और इस वक्त गोविंदा की सेहत कैसी है, विस्तार से।
रात 8 बजे अचानक बिगड़ी तबीयत, 1 बजे कराया गया भर्ती

गोविंदा (Govinda) की तबीयत मंगलवार रात करीब 8 बजे अचानक बिगड़ी। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें अचानक चक्कर और असमंजस महसूस हुआ। डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दवाएं दी गईं, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें रात करीब 1 बजे मुंबई के जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोविंदा के करीबी दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल (Lalit Bindal) ने पुष्टि की कि अभिनेता को “हल्का डिसऑरिएंटेशन” हुआ था। अस्पताल में उनके कई मेडिकल टेस्ट किए गए हैं और अब रिपोर्ट्स का इंतजार है। अभी गोविंदा डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं और फैंस लगातार उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
एक साल पहले भी हुई थी बड़ी दुर्घटना
यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा (Govinda) की सेहत ने उनके फैंस को परेशान किया हो। एक साल पहले भी उनके साथ एक खतरनाक हादसा हुआ था, जब गलती से उन्हें खुद की लाइसेंसी पिस्टल से गोली लग गई थी। वह घटना उनके मुंबई स्थित घर की थी, जब रिवॉल्वर उनके हाथ से फिसल गया और गोली उनके बाएं घुटने में जा लगी। उस वक्त उनकी बेटी टीना आहूजा ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया था, जहां ऑपरेशन के बाद गोली निकाली गई थी। उस दौरान कई बॉलीवुड सितारे उन्हें देखने पहुंचे थे और फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ की थी।
बेटी टीना ने सुनाया था पुराने हादसे का किस्सा
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने कुछ महीने पहले उस पुराने हादसे को याद करते हुए बताया था कि उस दिन उनके पिता कोलकाता जाने वाले थे। उन्होंने सफेद पैंट, टी-शर्ट और जैकेट पहनी थी, लेकिन अचानक गोली चलने से उनकी पैंट लाल हो गई। वह खुद उन्हें अस्पताल लेकर गईं और उस वक्त की स्थिति बेहद घबराहट भरी थी। टीना ने यह भी कहा था कि उनके पिता की हिम्मत और पॉजिटिविटी ने ही उन्हें जल्दी रिकवर होने में मदद की। फैंस ने भी उस वक्त गोविंदा की जिंदादिली की तारीफ की थी।
अभी कैसी है हालत, क्या कहता है परिवार और अस्पताल
फिलहाल, गोविंदा (Govinda) की सेहत पर उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। हालांकि अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर उनकी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। फैंस और बॉलीवुड जगत के लोग सोशल मीडिया पर लगातार #PrayForGovinda ट्रेंड करा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ घंटों में परिवार या अस्पताल की तरफ से औपचारिक अपडेट जारी किया जाएगा। फिलहाल सभी यही दुआ कर रहे हैं कि ‘हीरो नंबर वन’ जल्दी ठीक होकर घर लौट आएं।










