रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
डीवीसी, बोकरो ताप विद्युत केन्द्र के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। रविवार 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर आज तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में सेवानिवृत्त कार्यक्रम का आयोजन कर उनको विदाई दी गई। इस अवसर पर परियोजना के उपमहाप्रबंधक (प्रशा.) कालीचरण शर्मा द्वारा श्री सेमुअल को बुके, सॉल, मोमेन्टों, घड़ी एवं पेशन संबंधी राशि इत्यादि प्रदान कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में भंडार विभाग से प्रबंधक मंटू कुमार, एम के चौधरी, ललन चौधरी, के के सिंह, संतोष कुमार, नील रत्न, शाहिद इकराम, ऐनुल हक अंसारी इत्यादि एवं श्री सेमुअल के परिवारजन भी उपस्थ्ति रहे। इस अवसर पर एम के चौघरी, के के सिंह एवं शाहिद इकराम ने श्री सेमुअल के साथ बिताये हुए दिनो को साझा करते हुए अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कार्यपालक (प्रशा.) एस के ओझा एवं शिवचरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।