Himachal Landslide News : हिमाचल के मणिकरण साहिब में भूस्खलन, 6 लोगों की गई जान

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले से भूस्खलन की खबर सामने आ रही है। यहां मणिकरण साहिब (Manikaran Gurudwara) के पास भीषण भूस्खलन हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य में जुट गई है। यह हादसा मणिकरण गुरुद्वारा पार्किंग के पास करीब 5 बजे हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरा, इसी के साथ एक पेड़ भी नीचे आ गिरा।

पेड़ की चपेट में वहां बैठे कई लोग आ गए। इस हादसे को लेकर कुल्लू के एडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि मणिकरण गुरुद्वारा पार्किंग के पास पेड़ उखड़ने से छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। पुलिस और जिला प्रशासन की बचाव टीमों ने पांच घायलों को जरी के स्थानीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस हादसे में सड़क किनारे खड़े रेहड़ी संचालक, एक सूमो सवार और तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वालों की शिनाख्त की जा रही है।इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, जिन 6 लोगों की मौत हुई है, उनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

Other Latest News

Leave a Comment