पश्चिम बंगाल आसनसोल अंडाल थाना अंतर्गत बैंकोला तारबांगला इलाके के रहने वाले कुंदन पासवान सहित उसके माता, पिता, भाई, बहन और जीजा के ऊपर उसकी पत्नी की हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों ने लगाया है। जिसकी एक लिखित शिकायत भी अंडाल थाने मे दी गई है। बताया जा रहा है की बिहार मनकट्ठा लखीसराए के रहने वाले नरेश पासवान उनकी पत्नी फूलवंति देवी ने पश्चिम बंगाल बंकोला तारबांग्ला आसनसोल अंडाल के रहने वाले कुंदन पासवान के साथ 29-05-2025 यानि की चार महीना पहले विवाह करवाया था। यह सोंचकर की उनकी बेटी अपने पति के साथ मिलकर नया घर संसार बसाएगी और काफी खुश रहेगी।
बेटी ज्योति देवी की शादी मे अपना जमीन बेचकर दहेज़ के रूप मे तीन लाख रुपए, सोना चांदी के ज़ेवर, साजो सामान दीये, पर दहेज़ के तीन लाख रुपए मे 50 हजार रुपए बकाया रह गया, जिस कारन कुंदन पासवान ही नही बल्कि उसके पिता और माँ सहित उसके भाई और बहन के अलावा उसका जीजा और भाभी भी मांग फोन कर मांग करते थे, साथ मे धमकी भी देते थे, यह कहकर की अगर उन्होंने पैसे नही दीये तो वह अपनी बेटी वापस ले जाए अन्यथा अंजाम बुरा हो सकता है। ठीक ऐसा ही हुआ रविवार को सुबह करीबन 6 बजे कुंदन ने ज्योति के घर वालों को फोन कर यह जानकारी दी की उनकी बेटी ज्योति ने आत्महत्या कर लिया है। ज्योति की लाश की तस्वीर भी कुंदन ने ज्योति के माता पिता को भेजा और यह कहा की वह आकर अपनी बेटी की लाश ले जाए, अपनी बेटी की मौत की खबर सुन ज्योति की माँ फूलवंति देवी और उसके पिता नरेश पासवान का रो -रोकर बुरा हाल है। वह जैसे -तैसे आसनसोल पहुँचे हैं, इस बिच तीन दिनों से ज्योति का शव आसनसोल जिला अस्पताल मे लावारिस अवस्था मे पड़ा हुआ था, जिस शव का सुध लेने वाला तक कोई नही था। ज्योति का मंगलवार को पॉस्मार्टम हुआ है, पॉस्मार्टम के बाद ज्योति के माता और पिता आसनसोल जिला अस्पताल पहुँचे और अपनी बेटी का शव देख अपना आपा खो दिए।

वहीं ज्योति की माँ फूलवंति देवी अपना छाती पिटपिटकर दहाड़ लगाकर रोने लगी और यह कहती रही की क्या उसकी बेटी की जीवन की क़ीमत 50 हजार रुपए थी, जिसके लिये उसके पति और उसके परिजनों ने हत्या कर दी, उनको अगर ज्योति को नही रखना था, तो वह ज्योति को वापस भेज देते, पर उसकी हत्या क्यों की, फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।