दिवाली से पहले 10 लाख रुपये के अवैध पटाखे ज़ब्त, उत्तराखंड तक फैला है नेटवर्क

मेरठ में दीवाली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये के अवैध पटाखे ज़ब्त किये हैं। सिविल लाइन्स पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी हापुड़ से पटाखों की ये खेप मेरठ लाए थे। आज एसपी सिटी ने इस मामले का पुलिस लाइन्स में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को आशीष बंसल नाम के आरोपी के पास से दो बोरे अवैध पटाखे बरामद किए थे । पूछताछ में आशीष ने पुलिस को इस गोरखधंधे से जुड़े कुछ लोगो के बारे में जानकारी दी।

पुलिस को जानकारी मिली कि मेरठ में A 2 Z नाम की एक फर्म की आड़ में यहां अवैध रूप से भारी तादात में पटाखों का भंडारण किया गया है। इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और प्रमोद बंसल और भीमसेन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया गया है।

इन पटाखों को हापुड़ से लाकर मेरठ में खपाने की योजना थी। इन पटाखों की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रमोद पहले भी इस तरह के मामले में जेल जा चुका है। प्रमोद का साथी भीमसेन उत्तराखंड का रहने वाला है। भीमसेन उत्तराखंड से अवैध पटाखे मेरठ में प्रमोद तक पहुँचाता था ।

Other Latest News

Leave a Comment