Raebareli में बेटे ने पिता के अपमान का लिया खूनी इंतकाम, डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

रायबरेली ( Raebareli ) जिले के मिल एरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव संदीरा में 25 साल पुरानी रंजिश ने फिर खून बहाया। आज से ठीक 25 वर्ष पहले हुए जमीनी विवाद और मारपीट की घटना का बदला लेने के लिए मृतक रामबरन (55) के हमलावर के बेटे अरुण यादव ने अपने पिता के साथ हुई पुरानी पिटाई का हिसाब बराबर कर दिया। 25 नवंबर की रात अरुण यादव और उसके साथियों ने रामबरन को डंडों से इतना पीटा कि वह पांच दिन जिंदगी और मौत से जूझता रहा और आज लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में उसने दम तोड़ दिया।

क्या था 25 साल पुराना विवाद?

साल 2000 के आसपास रामबरन और रमेश कुमार यादव के बीच जमीन को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ था। विवाद के दौरान रामबरन और उसके साथियों ने रमेश कुमार व उसके परिजनों पर जमकर लाठी-डंडों से हमला किया था। उस मारपीट में रमेश कुमार सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका करीब एक महीने तक इलाज चला था। इस घटना ने दोनों परिवारों के बीच स्थायी दुश्मनी पैदा कर दी थी।

25 साल तक यह रंजिश सुलगती रही और आखिरकार रमेश कुमार के बेटे अरुण यादव ने अपने पिता और परिवार के साथ हुई पुरानी पिटाई का बदला लेने का फैसला किया।

25 नवंबर की रात हुआ हमला

25 नवंबर 2025 की रात करीब 9 बजे अरुण यादव अपने तीन-चार साथियों के साथ रामबरन के घर पहुंचा और पुरानी रंजिश का बदला लेते हुए उन पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रामबरन बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें पहले अमावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, वहां से जिला अस्पताल और फिर हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पांच दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आज 30 नवंबर को रामबरन ने दम तोड़ दिया।

मुख्य आरोपी अरुण यादव गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही मिल एरिया पुलिस हरकत में आई। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अरुण यादव पुत्र रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मृतक पक्ष ने तीन अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

शव आने पर अंतिम संस्कार से इंकार

पोस्टमार्टम के बाद जब रामबरन का शव गांव पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने का हवाला देकर अंतिम संस्कार से साफ मना कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर और की गई कार्रवाई का भरोसा दिलाकर अंत में शव का अंतिम संस्कार कराया।

पुलिस का एक्शन

क्षेत्राधिकारी मिल एरिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर दी है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें डाली जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के इस अंजाम तक पहुंचने की पूरी घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

25 साल पुरानी दुश्मनी ने एक और जिंदगी लील ली। अब देखना यह है कि कानून इस खूनी बदले की कहानी को कहां तक न्याय दिला पाता है।

Other Latest News

Leave a Comment