सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद के अध्यक्षता में इनमोसा का एजेंडा मीटिंग हुई। जिसमें विशेष रूप से माइनिंग सुपरवाइजर का प्रमोशन बहुत दिनों से लंबित है। एरिया में जो पोस्ट आया है उसे पर तुरंत प्रमोशन दिया जाए और माइंस को सुरक्षित चलाने में जो भी सेफ्टी का आइटम है उसे उपलब्ध कराया जाए। एजेंडा मीटिंग का मुख्य मुद्दा माइनिंग सुपरवाइजर के क्वार्टर आवंटन एवं रिपेयर, शुद्ध पानी की व्यवस्था, रेस्ट सेल्टर, खदान में पर्याप्त बिजली, छाता, टॉर्च सेफ्टी, शूज फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराया जाए ताकि माइंस को सुरक्षित चलाया जा सके इस पर परियोजना पदाधिकारी के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए एरिया में स्टाफ ऑफिसर माला मैडम को अवगत कराया गयाएवं सेफ्टी सामानों को तुरंत व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया।
मौके पर मैनेजर राजीव कुमार, इनमोसा के एरिया सचिव पवन कुमार सिंह, एसडीओसिम अध्यक्ष शंकर प्रसाद, सेक्रेटरी युधिष्ठिर सिंह,सहित मदन कुमार सिंह, नरेश प्रसाद महतो, टुपलाल महतो, भी एन दास, अशोक चौहान, सुरेश महतो, रवि साहनी, इंद्र मोहन झा, अभिषेक शर्मा, कामदेव मांझी ,मनोज कुमार, पंकज कुमार ,विष्णु देव महतो, रितेश मंडल, वासुदेव दास, कमलेश कुमार, संजय कुमार, सीताराम महतो आदि उपस्थित थे।
