Invest In Your Spine : रांची के बरियातू स्थित हेल्थ प्वाइंट अस्पताल ने विश्व रीढ़ दिवस के अवसर पर “इनवेस्ट इन योर स्पाइन” शीर्षक से जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को रीढ़ की सेहत के प्रति जागरूक करना और सही बैठने की मुद्रा, नियमित व्यायाम तथा समय पर जांच की आवश्यकता पर बल देना था।
इस अवसर पर हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अनुप मोहन नायर ने मरीजों, स्टाफ और आगंतुकों को संबोधित करते हुए बताया कि आज की व्यस्त और निष्क्रिय जीवनशैली, लंबे समय तक बैठकर काम करने की आदत और गलत एर्गोनोमिक मुद्रा के कारण युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में रीढ़ संबंधी समस्याएँ तेजी से बढ़ रही हैं। हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. नायर ने कहा, आपकी रीढ़ आपकी सम्पूर्ण सेहत की रीढ़ है। शाब्दिक और वास्तविक दोनों रूप में। सही मुद्रा अपनाना, रोज़ाना हल्का व्यायाम करना और समय पर जांच कराना कोई विलासिता नहीं, बल्कि आवश्यकता है। शुरुआती हस्तक्षेप से भविष्य में होने वाले पुराने दर्द और विकलांगता से बचा जा सकता है।

हॉस्पिटल ने इस अवसर पर यह संकल्प दोहराया कि वह समाज में रीढ़ की सेहत को लेकर जागरूकता फैलाने और “रोकथाम इलाज से बेहतर है के सिद्धांत को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
बताते चलें कि विश्व रीढ़ दिवस हर वर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है,जिसका उद्देश्य रीढ़ की बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना और सक्रिय जीवनशैली के माध्यम से स्वस्थ रीढ़ को बढ़ावा देना है।