Janhvi Kapoor–Dhruv Rathee Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) के बीच एक अनपेक्षित विवाद ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है। मामला एक यूट्यूब वीडियो के थंबनेल से शुरू हुआ, जिसमें जाह्नवी कपूर की पहले और बाद की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। इसी दौरान कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह वीडियो जाह्नवी द्वारा बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के समर्थन में की गई पोस्ट का जवाब है। आरोप बढ़ते ही ध्रुव राठी ने खुद सामने आकर सफाई दी और इन दावों को भ्रामक बताया। आखिर यह विवाद कैसे शुरू हुआ, बांग्लादेश मुद्दे से इसका क्या संबंध है और राठी ने क्या कहा चलिए जानते हैं…
एक थंबनेल से शुरू हुई बहस/Janhvi Kapoor–Dhruv Rathee Controversy
यह पूरा विवाद ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) के एक यूट्यूब वीडियो के थंबनेल से शुरू हुआ, जिसमें ‘नकली सुंदरता’ यानी प्लास्टिक सर्जरी पर चर्चा की गई थी। थंबनेल में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की कथित पहले और बाद की तस्वीर दिखाई गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने इसे एक्ट्रेस पर सीधा हमला बताया। विवाद तब और गहरा गया, जब यह दावा किया गया कि यह वीडियो जाह्नवी की बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन वाली हालिया पोस्ट से जुड़ा है। बिना आधिकारिक पुष्टि के ही यह धारणा कई प्लेटफॉर्म्स पर फैल गई, जिससे मामला व्यक्तिगत आरोपों और राजनीतिक संदर्भों की ओर मुड़ गया।

बांग्लादेश पोस्ट से जोड़ा गया वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में लिखा गया कि “जाह्नवी कपूर ने बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए पोस्ट किया और ध्रुव राठी ने उनकी सुंदरता पर सवाल उठाते हुए वीडियो बना दिया।” इस एक लाइन ने पूरे विवाद को हवा दे दी। कई यूजर्स ने समय और थंबनेल के आधार पर ही यह मान लिया कि वीडियो जानबूझकर बनाया गया है। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर कथित हिंसा के मुद्दे से इसे जोड़कर देखा गया, जिससे भावनाएं और भड़क गईं। इस आरोप ने न सिर्फ ध्रुव राठी की मंशा पर सवाल खड़े किए, बल्कि जाह्नवी कपूर के समर्थन को भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश मानी गई।
थोड़ा दिमाग लगाते तो…
आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) ने एक अलग वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा, “तुम्हें भगवान ने दिमाग दिया है, इस्तेमाल क्यों नहीं करते?” राठी ने तर्क दिया कि जिस दिन जाह्नवी कपूर ने पोस्ट की, उसी दिन उनका आधे घंटे का वीडियो आ जाना व्यावहारिक रूप से संभव ही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में कंटेंट बना चुके हैं, ऐसे में उस मुद्दे पर किसी की आलोचना करना तर्कहीन है। राठी ने साफ किया कि वे अप्रत्यक्ष आलोचना में विश्वास नहीं रखते और जो कहना होता है, सीधे कहते हैं।
‘नकली सुंदरता’ वीडियो का असली मकसद
ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) ने अंत में यह स्पष्ट किया कि उनका वीडियो पूरी तरह प्लास्टिक सर्जरी और समाज पर उसके प्रभाव पर केंद्रित था, न कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की किसी राजनीतिक या सामाजिक पोस्ट पर। उन्होंने कहा कि पूरे वीडियो में उन्होंने जाह्नवी से कोई सवाल नहीं किया। फिलहाल, यह विवाद सोशल मीडिया पर दो धड़ों में बंट चुका है—एक धड़ा इसे जानबूझकर किया गया हमला मान रहा है, जबकि दूसरा इसे गलतफहमी बता रहा है। आने वाले समय में यह बहस थमती है या और बढ़ती है, इस पर सभी की नजरें बनी हुई हैं।










