Jharkhand Aandolankari Sangharsh Morcha : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा (Jharkhand Aandolankari Sangharsh Morcha) केंद्रीय समिति की बैठक डोरंडा रिसलदार बाबा दरगाह स्थित मुसाफिर खाना के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर 3 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री आभार यात्रा निकलने का निर्णय लिया गया। साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान मंत्रियों-विधायकों से झारखंड आंदोलनकारियों के व्यापक हितार्थ में उनकी समास्याओं का समाधान करने का आग्रह किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रवीण मेहता व संचालन इज़हार राही ने की।

बैठक में मुख्य वक्ता पुष्कर महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान पत्र एवं क्षैतिज आरक्षण 5% क्षैतिज़ आरक्षण देने के प्रति राज्य के सभी आंदोलनकारी मुख्यमंत्री के प्रति आभार यात्रा कर धन्यवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी को न्याय के साथ सम्मान और समाज में स्वाभिमान से जीने का अधिकार के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में सुखराम हेंब्रम, रोजलीन तिर्की, लाल धन महतो दाऊद करकेट्टा, अन थन लकड़ा, सरोजिनी कच्छप, जिदन कोल, मुजफ्फर हसन, प्रकाश खलखो रामनंदन साहू, टहल साहू, बुधन हंसदा, सुलेमान अंसारी, रामनाथ मेहता, पप्पू राइन, प्रधान सोरेन गोपाल मंडल, विश्वजीत प्रमाणिक, शिबू काली माईती, रामचंद्र राणा, कैलाश सिंह, सुगन साव, रंजीत टोप्पो, राजेश प्रधान, सुजात टोप्पो, पुणे उरांव, अमानत अंसारी, सलीम अंसारी, मोहम्मद अजीज, आयता उरांव सहित बड़ी संख्या में राज्य भर के आंदोलनकारी उपस्थित हुए।










