केंदुआ : करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स बचपन एवं डैफोडिल्स एकाडेमी (Daffodils Academy) के छात्र-छात्राओ ने वर्ग शिक्षिकाओ के साथ करकेंद पार्क में वनभोज एवं खेल-कुद का जमकर आनंद उठाया। सभी ने दौड़, झुला, सलाईडिंग, जंपिंग, रुमाल चोर, आदि खेल, खेलकर बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे थे। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ, छात्र-छात्राओ को विद्यालय वाहन के द्वारा पार्क एवं पार्क से विद्यालय लाया गया।
सभी शिक्षिकाओ ने बच्चों पर विशेष ध्यान दे रहे थे। विद्यालय के प्राचार्य तापस बनर्जी भी इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ के साथ पार्क में उपस्थित थे।


उन्होने बताया की इस तरह का कार्यक्रम बीच बीच में होना चाहिए, इससे छात्र-छात्राओ के साथ साथ शिक्षिक-शिक्षिकाओ का भी मनोरंजन होता है। छात्र-छात्राओ का आनंद और उत्साह देखने लायक था। सभी ने अनुशासन का पालन किया। कल के. जी 1 के छात्र-छात्राओ ने उपने शिक्षिका, शशि गुप्ता, शिल्पा सिंह, एवं स्वाति विश्वकर्मा के साथ मिलकर एक सुंदर एवं बड़ा घुड्डी बनाकर मकर संक्रांति का आनंद उठाया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षिका डोली सिंह, उषा, स्वाति, शशि, शिल्पा, स्वाति, करुणा, शलोनी, चेरा, डोली का सराहनीय योगदान रहा।










