रायबरेली एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महिलाओं को निशाना बनाने वाले एक अंतरजनपदीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें पुलिस ने 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, और कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
बताते चलें कि सोमवार को कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास से आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न जिलों की रहने वाली है। ये महिलाएं संगठित तरीके से टीम बनाकर शहर की भीड़भाड़ वाली जगहों, बाजारों और ज्वैलरी दुकानों के आसपास चोरी की वारदातें अंजाम दे रही थीं। गिरफ्तारियों के साथ ही पुलिस ने चोरी के सोने के गहनों और अन्य सामान की बरामदगी भी की है।

घटना का खुलासा करते हुए डिप्टी एसपी सिओ सिटी अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि, यह गिरोह मुख्य रूप से महिलाओं को टारगेट करता था। आरोपी महिलाएं भीड़ में घुसकर पीड़िताओं के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र काट लेतीं या पर्स और जेब से नकदी चुरा लेतीं। वारदात के बाद वे तुरंत फरार हो जातीं, जिससे पीड़ितों को शिकायत दर्ज करने में भी मुश्किल होती थी। हाल ही में 13 सितंबर को एसजेएस स्कूल के पास एक महिला के गहनों की चोरी की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। गिरफ्तार महिलाओं के में महिमा गोरखपुर, शशिकला बस्ती, सुनीता सिद्धार्थनगर, सरिता महराजगंज, बिन्दु अंबेडकरनगर, गीता गोरखपुर, रेखा बस्ती, रिंकी सिद्धार्थनगर, ये सभी महिलाएं पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखती हैं, और लंबे समय से इस गिरोह का हिस्सा बनी हुई थीं।
पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे नियमित रूप से रायबरेली और आसपास के जिलों में आती-जाती रहती थीं। गिरोह का मॉडस ऑपरेंडी बेहद शातिर था वे स्थानीय बाजारों में घूमतीं, पीड़ित महिलाओं की रेकी करतीं और अवसर मिलते ही वारदात को अंजाम दे देतीं। पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह ने पिछले कई महीनों में दर्जनों चोरियां की हैं, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने महिलाओं के कब्जे से चोरी के सोने की जंजीरें, मंगलसूत्र, नकदी और अन्य कीमती सामान बरामद किया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, बरामद सामान की कीमत लाखों रुपये में है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ₹10000 का इनाम भी दिया है खुलासा करने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह और उनकी टीम शामिल रही।