Lamp Decoration And Rangoli Competition At Daffodils Academy : डैफोडिलस एकेडमी में दीप-सजावट एवं रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Lamp Decoration And Rangoli Competition At Daffodils Academy : डैफोडिलस बचपन एंड एकेडमी विद्यालय करकेन्द बाजार (धनबाद)में दिया बनाने एवं रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया । गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात विद्यालय के संस्थापक महान शिक्षाविद् स्वर्गीय चंडी चरण बनर्जी(चंडीसर) की तस्वीर पर माल्यार्पणएवं द्वीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्राचार्य तापस बनर्जी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा दिया एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में दिया प्रतियोगिता को तीन भागों में विभाजित किया गया। ग्रुप-A में नर्सरी से kg-II,ग्रुप -B में कक्षा I से कक्षा III तथा ग्रुप-C में कक्षा IV और V शामिल थे। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा VI से कक्षा X तक के बच्चे शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने उम्दा कलाकृति का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी पानेवाले सभी सफल प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार देकर पुरस्कृत किया गया तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सुस्वादु मिष्ठान्न की व्यवस्था की गई थी, जिसका उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।

प्रधानाचार्य तापस बनर्जी सर ने दीपावली एवं छठ पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अपनी शुभकामना प्रेषित की। कार्यक्रम कोई को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Other Latest News

Leave a Comment