Lawrence Bishnoi Viral Audio : “शुरुआत तूने की, अंत हम करेंगे” गैंगवार की धमकी से दहला पंजाब

Lawrence Bishnoi Viral Audio : लॉरेंस गैंग का खौफनाक ऑडियो वायरल, गोल्डी बराड़ को खुली धमकी

Lawrence Bishnoi Viral Audio : पंजाब (Punjab) की धरती एक बार फिर गैंगस्टर वार की आहट से कांप उठी है। लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग से जुड़े कुख्यात शूटर हैरी बॉक्सर (Harry Boxer) का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीधे तौर पर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को जान से मारने की धमकी देता सुनाई दे रहा है। इस ऑडियो में गद्दारी, बदले और खून-खराबे की खुली चेतावनी दी गई है, जिसने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता कई गुना बढ़ा दी है। पहले ही पंजाब गैंगवार की आग में सुलग रहा है और अब इस नए ऑडियो ने हालात को और विस्फोटक बना दिया है। आखिर इस धमकी के पीछे की पूरी कहानी क्या है और क्या यह सच में बड़े गैंगवार का संकेत है….

वायरल ऑडियो से कैसे भड़की गैंगवार की चिंगारी

लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग से जुड़े हैरी बॉक्सर (Harry Boxer) का यह ऑडियो ऐसे समय सामने आया है, जब पंजाब में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हैरी बॉक्सर वही शख्स है जिसने इंदरप्रीत सिंह पैरी (Inderpreet Singh Pary) की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। वायरल ऑडियो में वह खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताकर खुलेआम गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को चुनौती देता है। ऑडियो में इस्तेमाल की गई भाषा बेहद आक्रामक और हिंसक है, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि यह सिर्फ जुबानी हमला नहीं, बल्कि किसी बड़ी साजिश की भूमिका भी हो सकता है। इस ऑडियो के सामने आते ही पंजाब पुलिस (Punjab Police) और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं और इसे संभावित गैंगवार की चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।

गोल्डी बराड़ को दी गई खुली चेतावनी

ऑडियो में हैरी बॉक्सर (Harry Boxer) ने गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को लेकर बेहद अपमानजनक और उकसाने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया है। उसने कहा कि गोल्डी कभी “लॉरेंस भाई की चप्पलें उठाया करता था” और ट्रक चलाता था। उसने दावा किया कि गोल्डी को इस मुकाम तक पहुंचाने में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का ही हाथ रहा है। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि गोल्डी के भाई गुरलाल बराड़ (Gurlal Brar) को अस्पताल पहुंचाने में भी लॉरेंस गैंग का योगदान था। ऑडियो में यह आरोप भी लगाया गया कि गोल्डी ने लॉरेंस की मां के हाथ का खाना खाकर उसी “थाली में छेद” कर दिया। ये बातें साफ तौर पर गद्दारी के आरोप और बदले की भावना को उजागर करती हैं।

“शुरुआत तूने की, अंत हम करेंगे”

हैरी बॉक्सर (Harry Boxer) ने ऑडियो में बेहद खतरनाक अंदाज में कहा कि “लड़ाई की शुरुआत तूने की थी और अंत हम करेंगे।” उसने दावा किया कि गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को बदमाश बनाने वाले भी वह लोग ही थे और अब उसका अंत भी वही करेंगे। उसने दुनिया के सामने “गद्दारी की सजा की मिसाल” पेश करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि वह मीडिया के सामने बोलने वाले “फोन के बदमाश” नहीं हैं, बल्कि “ग्राउंड पर लड़ने वाले” लोग हैं। उसने गोल्डी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि या तो तू अपना पता बता दे या हम अपना बता देंगे। इस तरह की खुलेआम धमकी ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस अलर्ट पर, बढ़ी गैंगवार की आशंका

ऑडियो के आखिरी हिस्से में हैरी बॉक्सर (Harry Boxer) ने गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को यह कहकर ललकारा कि “तू जितना बिल में छुपना है छुप लो, हम छोड़ेंगे नहीं।” उसने दुनिया के किसी भी कोने तक पीछा करने की धमकी दी। इस ऑडियो के सामने आने के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police), स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सोशल मीडिया अकाउंट्स, कॉल डिटेल्स और गैंग नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि यह ऑडियो आने वाले समय में किसी बड़े गैंगवार की भूमिका हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि कहीं यह धमकी जमीनी हकीकत में न बदल जाए।

Other Latest News

Leave a Comment