Maithili Thakur On Hijab Controversy: मैथिली ठाकुर इस वक्त बिहार (Bihar) की सियासत में खास चर्चा का विषय बनी हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से जुड़े हिजाब विवाद ने राजनीतिक तापमान को चरम पर पहुंचा दिया है। जहां विपक्ष मुख्यमंत्री पर हमलावर है, वहीं सत्तापक्ष उनके बचाव में सामने आया है। इसी बीच बीजेपी (BJP) की विधायक और जानी-मानी लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) की प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान खींचा है। हिजाब विवाद पर उनसे जब सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बेहद संतुलित और संयमित बयान दिया। उनका यह रुख राजनीतिक बयानबाजी से अलग नजर आया। आखिर मैथिली ठाकुर ने क्या कहा, अलीनगर नाम बदलने पर उनकी राय क्या है और विधायक बनने के बाद उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं, जानते हैं विस्तार से…
हिजाब विवाद और सियासी माहौल/Maithili Thakur On Hijab Controversy
पटना (Patna) में सामने आए एक वीडियो के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर एक महिला का हिजाब हटाने का आरोप लगा है। इस वीडियो के सामने आते ही विपक्ष ने इसे महिला सम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता से जोड़कर बड़ा मुद्दा बना दिया। वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन और बीजेपी (BJP) के कई नेता मुख्यमंत्री के समर्थन में खड़े नजर आए। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। कोई इसे असंवेदनशील व्यवहार बता रहा है तो कोई इसे गलत तरीके से पेश किया गया मामला मान रहा है। ऐसे माहौल में राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं काफी अहम मानी जा रही हैं, क्योंकि हर बयान से विवाद की दिशा तय हो रही है।

हिजाब विवाद पर मैथिली ठाकुर का संतुलित बयान
बीजेपी विधायक मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) से जब हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने बेहद सावधानी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री जी इस पर खुद जो बोलेंगे, वही ज्यादा सटीक जानकारी होगी। जो लोग फोन पर ये वीडियो देखते हैं, जो जैसा सोचता है, वो वैसा समझता है।” इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि वह इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब ज्यादातर नेता तीखे शब्दों में अपनी बात रख रहे हैं। मैथिली ठाकुर का यह रुख दर्शाता है कि वह विवादास्पद मुद्दों पर जल्दबाजी में बयान देने के बजाय संयम को प्राथमिकता दे रही हैं।
अलीनगर नाम बदलने पर क्या बोलीं मैथिली ठाकुर
अलीनगर (Alinagar) का नाम बदलने से जुड़े सवाल पर भी मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) ने विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर काम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और उनका फोकस सिर्फ नाम बदलने तक सीमित नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी जगह का नाम सीता नगर (Sita Nagar) रखा जाता है, तो वह जगह विकास और स्वरूप में भी उसी नाम के अनुरूप दिखनी चाहिए। उनके मुताबिक, नाम और विकास दोनों का साथ चलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनकी नई राजनीतिक यात्रा में यह प्रयास रहेगा कि नाम के साथ-साथ क्षेत्र का समग्र विकास भी सुनिश्चित हो।
विधायक बनने के बाद जिम्मेदारियां और आगे की प्राथमिकताएं
विधायक बने एक महीने पूरे होने पर मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) ने कहा कि उन्हें यह अनुभव अच्छा लग रहा है और जिम्मेदारियों का एहसास भी बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि वह महिला और बाल विकास समिति (Women and Child Development Committee) की सदस्य बन चुकी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से जो समस्याएं सुनी गई थीं, उन्हें सात निश्चय योजना (Saat Nischay Yojana) के तहत हल करने पर काम किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक विधायक के तौर पर वह यह सुनिश्चित करेंगी कि योजनाएं जमीन पर लागू हों। उनका कहना है कि जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी।










