झारखंड के धनबाद एसीबी ने आज एक महत्वपूर्ण छापेमारी अभियान चलाकर बोकारो जिले के कसमार प्रखंड में मनरेगा योजना से जुड़े दो कनिष्ठ अभियंता (जेई) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई परिवादी की शिकायत पर आधारित थी, जिसमें आम बागवानी योजना के तहत मजदूरी भुगतान के लिए ₹5,000 की रिश्वत की मांग का आरोप लगाया गया था। एसीबी के अपर पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार महतो के नेतृत्व में यह इस साल की 10वीं ट्रैप कार्रवाई है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की सख्ती को दर्शाती है।
पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि० ब्यूरो, प्रमण्डलीय कार्यालय, धनबाद के नाम से परिवाद प्राप्त हुआ, जिसमें परिवादी की पत्नी हलीमा खातुन के नाम से मनरेगा के तहत आम बागवानी योजना वर्ष 2024 में मिला है। यह योजना 05 वर्षों का है। यह योजना परिवादी के जमीन का खाता सं0-65, मौजा-गरी, प्लॉट सं0-797, रकवा-एक एकड़ में 112 पौधा परिवादी की पत्नी के द्वारा चालू किया गया है। इस योजना के तहत साफ, सफाई, देखरेख, सिंचाई के लिए मजदूर लगाया जाता है। मजदूरी पेमेन्ट के लिए प्रत्येक वर्ष कसमार ब्लॉक से पैसा का भुगतान किया जाता है। वर्ष 2024-25 में 11 किस्तों में कुल 1,38,688/- रू० का भुगतान किया गया है। पैसा का भुगतान के पूर्व कसमार ब्लॉक के जे०ई० आशीष कुमार के द्वारा पैसा का मांग किया जाता है। पैसा नहीं देने पर मनरेगा का भुगतान रोक दिया जाता है। परिवादी की पत्नी हलीमा खातुन (लाभुक) के साथ 4 मजदूर आम बागवानी में कार्य करते है। वर्ष 2025-26 का मजदूर पेमेन्ट के लिए कसमार ब्लॉक में परिवादी की पत्नी के द्वारा आवेदन (डिमांड) किया गया है। इस आम बागवानी योजना के मजदूरी पेमेन्ट के लिए कसमार ब्लॉक के जे०ई० आशीष कुमार के द्वारा परिवादी की पत्नी एवं परिवादी से 5,000/- रू० रिश्वत का मांग किया गया था।


परिवादी के आवेदन में वर्णित तथ्यों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन से परिवादी द्वारा लगाये गये आरोप को सही पाकर नियमानुसार काण्ड सं0-10/2025, दिनांक-18.09.2025 दर्ज कर धावादल गठित कर आज दिनांक-19.09.2025 को अभियुक्त के विरूद्ध फंदा डालने की कार्रवाई की गई, जहाँ प्राथमिकी अभियुक्त आशीष कुमार (उम्र 35 वर्ष), पिता-राजेन्द्र प्रसाद, पता-ग्राम-हजारी, पो०-स्वांग, थाना-गोमिया, जिला-बोकारो वर्तमान पदस्थापन कनीय अभियंता, मनरेगा, प्रखण्ड कार्यालय, कसमार एवं अप्राथमिकी अभियुक्त राजीव रंजन (उम्र 35 वर्ष), पिता-श्री सुदर्शन राम, पता-ग्राम-सूदना, पो०+थाना-डालटेनगंज, जिला-पलामू वर्तमान पदस्थापन-कनीय अभियंता, मनरेगा, प्रखण्ड कार्यालय, कसमार दोनों जिला-बोकारो को परिवादी से 5,000/- (पाँच हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए धावादल के सदस्यों द्वारा आज दिनांक-19.09.2025 को दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र गवाह के समक्ष प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय, कसमार स्थित उपर तल्ला के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।