मेरठ : दीवारों पर लगे “आई लव मोहम्मद” पोस्टर से हड़कंप, पुलिस ने हटाए, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी

मेरठ के मवाना कस्बे में देर रात अचानक कुछ मकानों की दीवारों और दरवाजों पर “आई लव मोहम्मद” लिखे पोस्टर लगाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पोस्टरों को तत्काल हटवाकर जांच शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात जब अधिकांश लोग घरों में सो रहे थे, तभी किसी ने यह पोस्टर चस्पा कर दिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि पोस्टर खासतौर पर मोहल्ला मुन्नालाल निवासी इमरान भोला, इरशाद, फुरकान और गुलफाम के घरों पर लगाए गए थे। पुलिस ने इन्हें हटवाने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।

मकान मालिकों ने पुलिस को बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पोस्टर किसने और किस मकसद से लगाए। उनका कहना है कि यह हरकत माहौल बिगाड़ने की नीयत से की गई हो सकती है। उन्होंने पुलिस से जिम्मेदार लोगों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की।

घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही टीमें गठित कर उस इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि देर रात पोस्टर लगाने वालों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Other Latest News

Leave a Comment