Mission Shakti Campaign In Raebareli : मिशन शक्ति अभियान के तहत डीह पुलिस ने महिलाओं व छात्राओं को किया जागरूक

Mission Shakti Campaign In Raebareli : रायबरेली मे मिशन शक्ति अभियान के तहत डीह थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों और विद्यालयों में महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया।

इस दौरान उपनिरीक्षक वसीर अहमद ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ ही उन्हें बताया कि किसी भी आपात स्थिति में 1090, 112 और 181 नंबर पर तत्काल मदद ली जा सकती है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या हिंसा की स्थिति में डरें नहीं बल्कि तुरंत पुलिस से संपर्क करें। कार्यक्रम में विद्यालयों के शिक्षक, ग्रामीण और छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। डीह पुलिस की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा और कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश देते हैं।

Other Latest News

Leave a Comment