Mission Shakti On Dhanteras : धनतेरस पर मिशन शक्ति अभियान के तहत रघुनाथपुर में विशेष कार्यक्रम, एसीपी प्रियाश्री पाल ने की सेनेटरी वेंडिंग मशीन की शुरुआत

Mission Shakti On Dhanteras : धनतेरस के शुभ अवसर पर जनपद गाजियाबाद के ग्राम रघुनाथपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के पाँचवें चरण के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल, रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति सुभाष गुप्ता, और ब्रांड एंबेसडर डॉ. रिचा सूद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के साथ किया गया। विद्यालय प्रबंधक द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनेटर जिसे नष्ट करने की मशीन कहते हैं उसका उद्घाटन किया गया। इस पहल से विद्यालय की छात्राओं और गाँव की महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और सुविधा की दिशा में बड़ा लाभ मिलेगा।

अपने संबोधन में एसीपी प्रियाश्री पाल ने कहा कि पुलिस विभाग का कार्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यदि कोई व्यक्ति अनुचित व्यवहार करता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रत्येक महिला को अपने अधिकारों की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है।

प्रियाश्री पाल ने मिशन शक्ति अभियान के पाँचवें चरण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे किसी भी स्थिति में भयभीत न हों और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें।

रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति सुभाष गुप्ता ने कहा कि गाजियाबाद में एसीपी प्रियाश्री पाल को लोग लेडी सिंघम के नाम से जानते हैं। उन्होंने कहा कि उनका जनता के प्रति व्यवहार और अपराधियों के प्रति कठोर रुख समाज में एक प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान और रेड क्रॉस सोसाइटी मिलकर महिलाओं को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

ब्रांड एंबेसडर डॉ. रिचा सूद ने कहा कि विद्यालय में लगाई गई सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनेटर से गाँव की महिलाओं और छात्राओं को स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभ मिलेगा। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों को महिला स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता और नारी सशक्तिकरण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मिशन शक्ति अभियान के इस आयोजन ने गाँव में जागरूकता और नारी सशक्तिकरण की नई अलख जगाई।

Other Latest News

Leave a Comment