डलमऊ क्षेत्र के दीनगंज के राम अधार अग्रहरी का परिवार बीते दिनों गहरे संकट से जूझ रहा था। परिवार के एक सदस्य कैंसर जैसी भयावह बीमारी से ग्रसित हैं, जिनका इलाज चंडीगढ़ स्थित AIIMS में चल रहा है। महंगे इलाज के बीच परिवार टूटने की कगार पर था, तभी मदद की पुकार वानर सेना तक पहुँची।
वानर सेना ने अपील मिलते ही केवल 70 घंटे के भीतर ही लगभग 1.5 लाख रुपये का सहयोग जुटाकर यह साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है। इस नेक कार्य में सम्पूर्ण डलमऊ और आसपास के क्षेत्र के देवदूतों ने दिल खोलकर योगदान दिया।

इस अभियान में वानर सेना के संरक्षक हरिहर सिंह, बृजेश सिंह के साथ-साथ राजेन्द्र वैश्य, विकास सिंह, अभिवेक श्रीवास्तव, पुरूषोत्तम दादा, वरूणेन्द्र, विक्रांत, प्रांशू, अभय, सचिन आदि देवदूतों ने मिलकर सहयोग दिया। वानर सेना के प्रयास से एक बार फिर यह संदेश गया कि जब समाज के लोग एकजुट होकर कदम बढ़ाते हैं, तो किसी भी असहाय परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता।
धीरज सिंह चौहान जो लगातार रायबरेली और आसपास के क्षेत्रों में असहाय व गरीब परिवारों की मदद के लिए सक्रिय रहते हैं, ने कहा वानर सेना केवल एक समूह नहीं बल्कि जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण है, हर संकट की घड़ी में यह सेना देवदूत बनकर उतरती है। आज राम अधार अग्रहरी का परिवार जहां इलाज के लिए आर्थिक चिंता से मुक्त हुआ। वहीं समाज में भी यह मिसाल कायम हुई कि जब लोग दिल से मदद के लिए खड़े हो जाएं, तो कोई भी लड़ाई जीती जा सकती है, चाहे वह कैंसर जैसी बीमारी ही क्यों न हो।